इंटरनेट डेस्क। पाइनएप्पल एक ऐसा सुपर फूड है जो आपको पूरे 12 महीने खाने को मिल सकता है। साथ ही आप चाहेत इसका जूस बनाकर भी पी सकते है। सेहत के लिहाज से ये बहुत फायदेमंद होता है। साथ ही ये हमारे शरीर में होने वाली कई बीमारियों में भी फायदेमंद होता है। तो आइए जानते है इसके सेवन के फायदे।
ब्रेस्ट कैंसर में
अगर आप पाइनएप्पल का सेवन करते है या फिर उसका जूस बनाकर पीते है तो आप ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम कर सकते है। अनानास में ब्रोमेलैन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो कुछ खास कैंसर जैसे ब्रेस्ट और पेट के कैंसर के खतरे को कम करता है। ऐेसे में आपके लिए पाइनएप्पल फायदेमंद है।
पाचन में मददगार
पाइनएप्पल में ब्रोमेलैन नामक एक नेचुरल एंजाइम होता है ये हमारे पाचन में भी मददगार होता है। ब्रोमेलैन प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है और सूजन और अपच जैसी समस्या को खत्म करता है। ऐसे में ये हमारे पाचन के लिए बढ़िया है।
pc-dynamitenews.com
#Health #Tips #पइनएपपल #क #सवन #दत #ह #कई #बमरय #स #लड़न #क #कषमत #आज #स #कर #शर