You are currently viewing Health Tips:  पुदीना का फायदा जानकर आप भी हो जाएंगे खुश, आज से ही शुरू कर देंगे उपयोग

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम चल रहा है और इस मौसम में आपको पुदीना आराम से मिल जाएगा। इसकी खूसबू ही इतनी मस्त होती है की आप उसे सूंधकर ही खुश हो जाएंगे। लेकिन क्या आपको इसके पत्तियों के इस्तेमाल से होने वाले फायदे के बारे में पता है। अगर नहीं तो आज जानते है की ये आपके लिए कितनी फायदेमंद है।

पाचन तंत्र में
अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आपका इलाज पुदीने से हो सकता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। जो अपच से राहत दिलाते है। इसके पानी से आपका पेट सही हो जाता है। ऐसे में आप गर्मियों में पेट से जुड़ी समस्या के लिए पुदीना का पानी जरूर पिएं।

अस्थमा में कारगर
इसके साथ ही अगर आपको अस्थमा की सम्सया है तो यह उसमें भी आपके लिए बड़ा ही काम का है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण नाक की बेचैनी से राहत दिला सकते है। ऐसे में आप अस्थमा में पुदीने की पानी से भाप ले सकते हैं।

pc- healthunbox.com

#Health #Tips #पदन #क #फयद #जनकर #आप #भ #ह #जएग #खश #आज #स #ह #शर #कर #दग #उपयग