You are currently viewing Health Tips: मानसून में नवजात बच्चों को हो सकते है कई तरह के संक्रमण, ध्यान रखें इन बातों का

इंटरनेट डेस्क। मानसून की शुरूआत हो चुकी है और उसके साथ ही अब कई छोटे मोटे संक्रमण के फैलने की शुरूआत भी हो चुकी है। ऐसे में आपके घर में अगर छोटा बच्चा यानी के नवजात है तो आपको उसकी देखरेख का खास ख्याल रखना होगा। क्योंकि उसे इस बारिश में कई तरह के इनफेक्शन हो सकते है। तो जानते है इसके बारे में।

फंगल इंफेक्शन
बच्चों की त्वचा लाल हो सकती है। छोटे लाल दाने हो सकते हैं। ये दाने कंधे, पीठ, बाहों और ठोडी पर हो सकते हैं। ऐसे में आपको साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा। अगर आप ध्यान नहीं देंगे तो यह पूरे शरीर में भी फैल सकते है।

स्कैल्प पर पपड़ी जमने की समस्या
आपने देखा होगा नवजात के स्कैल्प पर पपड़ी जमने की समस्या शुरू हो जाती है। इसे क्रैडल कैप भी कहते है। .ये कई बार इतनी मोटी हो जाती है कि आप इसे जबरदस्ती निकालते है तो इसमें दर्द और खून निकलने की संभावना रहती है। ऐसे में आपको इसका भी ध्यान रखना चाहिए।

pc-onlymyhealth.com

#Health #Tips #मनसन #म #नवजत #बचच #क #ह #सकत #ह #कई #तरह #क #सकरमण #धयन #रख #इन #बत #क