Heavy Water Board Junior Translation Officer 2021
Heavy Water Board Junior Translation Officer 2021
हेवी वॉटर बोर्ड भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है हेवी वॉटर बोर्ड भर्ती के तहत जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं आवेदन फॉर्म शुरू हो चुके हैं जिसके अंतिम तिथि 2 अगस्त 2021 रखी गई है आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी भर्ती के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन की संपूर्ण जानकारी अच्छे से देख ले भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है।
Heavy Water Board Bharti 2021 Age Limit
हैवी वाटर बोर्ड भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 31 वर्ष तक रखी गई है इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Heavy Water Board Bharti 2021 Education Qualifications
हेवी वॉटर बोर्ड भर्ती 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता के सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी अंग्रेजी में मास्टर डिग्री तथा डिग्री स्तर पर अंग्रेजी हिंदी मुख्य विषय के रूप में होना चाहिए।
Heavy Water Board Bharti 2021 Application Fees
हेवी वॉटर बोर्ड भर्ती 2021 के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
Heavy Water Board Bharti 2021 Selection Process
How to Apply Heavy Water Board Bharti 2021
आवेदन पत्र विज्ञापन में निर्धारित प्रोफार्मा में अच्छी किस्म के सफेद इस प्रकार की कोरे कागज पर प्रस्तुत किया जाना चाहिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सुनिश्चित करने की आवेदन पत्र अच्छे से लिखित हो और बेहतर ढंग से आवेदन पत्र अंग्रेजी बीएफ हिंदी भाषा में अंकित होअभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र हिंदी में परेशानी पर भी अभ्यर्थी का नाम पिन कोड सहित पता जन्मतिथि अंग्रेजी में बोल्ड कैपिटल लेटर में पटनी रूप से लिखा जाना आवश्यक है इसके अलावा अप्लाई करने की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई है।पूर्ण आवेदन पत्र भेजने का पतासहायक कार्मिक अधिकारी भर्ती भारी पानी बोर्ड, विक्रम साराभाई भवन चौथी मंजिल अणुशक्ति नगर मुंबई, 400094
Heavy Water Board Bharti 2021 important Links
Form- Start Form
End- 02/08/2021
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Official Website- Click
Latest Running Vacancies
- UPSC Combined Medical Services CMS Recruitment 2021
- IBPS Clerk 2021 Online Form
- Indian Coast Guard Recruitment 2021 apply Online
- Rajasthan RVUNL Various Post Recruitment 2021
- HSC UPSC Residential Coaching Programme 2021-22 Apply Online Form
- UPSC NDA II Recruitment 2021 Apply Online Form
© Copyright 2020 at WWW.SARKARIALLEXAMS.IN
Disclaimer: The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website.