इंटरेनट डेस्क। 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को रोकने की तैयारी में लगे इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में होने जा रही है। बैठक को लेकर तैयारिया जोरों पर है। बता दें की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कुछ और राजनीतिक दल इस गठबंधन में शामिल होने की तैयारी कर रहे है।
खबरों की माने तो कांग्रेस प्रवक्ता की और से बताया गया है की एनडीए की पिछली बैठक में शामिल होने वाले 38 दलों में से चार विपक्षी गठबंधन के संपर्क में हैं। जल्द ही वे इंडिया केे साथ जुड़ जाएंगे। उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दावा किया है कि मुंबई में कुछ और पार्टियां इंडिया में शामिल हो सकती हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नीतीश के मुताबिक, बैठक में गंठबंधन में शामिल पार्टियों में सीटों के बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही गठबंधन की आगे की रणनीति पर भी बात होगी।
PC- ndtv.in
#I.N.D.I.A #इडय #गठबधन #क #तसर #बठक #मबई #म #कछ #और #दल #ह #सकत #ह #शमल #तयरय #जर #पर