इंटरनेट डेस्क। देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्ष की और से तैयारियां जोरों पर है। विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में संपन्न हो चुकी है। इसी कड़ी में बीजेपी को चुनौती देने के के लिए एकजुट हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने मुंबई में मंथन किया। इस बैठक में 28 पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया।
बता दें की इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया। इसके अलावा 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह का भी गठन किया गया है।
बता दें की गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया है। इसमें कहा कि राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी। आने वाले दिनों में घटक दल अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं भी करेंगे। वहीं खबरें है की अगली बैठक दिल्ली में होगी, अभी तारीख तय नहीं की गई है।
PC-business-standard.com
#I.N.D.I.A #लकसभ #चनव #क #लए #वपकष #गठबधन #क #तयर #कई #कमटय #क #हआ #गठन #अगल #बठक #हग #दलल #म