इंटरनेट डेस्क। 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रहे विपक्षी गठबंधन इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें की विपक्षी गठबंधन ;इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंसश् ने देश के 10 चैनल्स के 14 टीवी एंकर्स का बायकॉट करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद चारों और चर्चा चल पड़ी है।
बता दें की इंडिया गठबंधन ने न्यूज एंकर्स की लिस्ट भी जारी की है। इन एंकर्स के नाम अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हा, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा हैं। ये सभी सभी अलग-अलग टीवी चैनल में शो होस्ट करते हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर कहा हर रोज शाम 5 बजे कुछ टीवी चैनल्स पर नफरत का एक बाजार सजाया जाता है। ऐसे में इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि हम नफरत के बाजार में ग्राहक बनकर नहीं जाएंगे हमारा उद्देश्य है ;नफरत मुक्त भारत जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।
PC-moneycontrol.com
#I.N.D.I.A #नयज #चनल #क #एकरस #क #बहषकर #करग #गठबधन #I.N.D.I.A #जन #ल #आप #भ #उनक #लसट