You are currently viewing IB MTS Admit Card 2023:आईबी एमटीएस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डायरेक्ट डाउनलोड

IB MTS Admit Card 2023:  इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एमटीएस और सिक्योरिटी असिस्टेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड्स जारी कर दिए हैंI जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट से या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक https://cdn.digialm.com/ से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंI आईबी एमटीएस परीक्षा का आयोजन 20 दिसम्बर 2023 को किया जाएगाI इस परीक्षा के जरिये एमटीएस और सिक्योरिटी असिस्टेंट के 677 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगीI उम्मीदवार ध्यान दें परीक्षा केंद्र पर बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवारों को एंट्री नहीं दी जायेगीI 

IB SA MTS Admit Card 2023 डाउनलोड लिंक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं –

 IB SA MTS Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें ?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के डाउनलोड कर सकते हैं –

स्टेप-1 : उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट  https://cdn.digialm.com   पर जायें 

स्टेप-2 : अपने यूजर आईडी और पास वर्ड दर्ज करें 

स्टेप-3 : साइनइन करें 

स्टेप-4 : अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसमें दी गईं डिटेल्स चेक करें 

IB SA MTS Admit Card 2023 में दी गईं डिटेल्स 

आईबी एमटीएस और सिक्योरिटी असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2023 में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित हैं:

आवेदक के नाम

आवेदक की जन्मतिथि

रोल नंबर

आवेदक के पिता/पति का नाम

स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो

स्कैन किए गए हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान

परीक्षा का नाम

परीक्षण केंद्र का पता

उपस्थिति का समय

उम्मीदवारों के लिए सामान्य निर्देश

IB SA MTS Admit Card 2023

उम्मीदवारों को आईबी एमटीएस और सिक्योरिटी असिस्टेंट परीक्षा 2023 में परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित दस्तावेज ले जाने होंगे।

एडमिट कार्ड: उम्मीदवारों को ईएमआरएस एडमिट कार्ड 2023 की हार्ड कॉपी ले जानी होगी।

दस्तावेज़: उम्मीदवारों को मूल रूप से फोटो आईडी प्रमाण जैसे पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / फोटो के साथ ई-आधार कार्ड / स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता कार्ड / फोटो के साथ बैंक पासबुक / आधिकारिक लेटरहेड पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण लाना होगा। 

पासपोर्ट साइज फोटो: उम्मीदवार के पास 2 पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए। 

          

#MTS #Admit #Card #2023आईब #एमटएस #परकष #क #एडमट #करड #जर #यह #स #कर #डयरकट #डउनलड