Important Short Notes For All Exams Part -5
Important Short Notes For All Exams
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 5
🔰 अति महत्वपूर्ण BIOLOGY✅
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
सर्वदाता रक्त समूह है : → O
सर्वग्राही रक्त समूह है : → AB
आर० एच० फैक्टर सबंधित है : → रक्त से
RH फैक्टर के खोजकर्ता : → लैंड स्टीनर एवं विनर
रक्त को शुद्ध करता है : → वॄक्क (kidney)
वॄक्क का भार होता है : → 150 ग्राम
रक्त एक विलयन है : → क्षारीय
रक्त का pH मान होता है : → 7.4
ह्र्दय की धडकन का नियंत्रक है : → पेसमेकर
शरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → शिरा
ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → धमनी
जराविक-7 है : → कृत्रिम ह्रदय
शरीर में आक्सीजन का परिवहन : → रक्त द्वारा
सबसे छोटी अस्थि : → स्टेपिज़ (मध्य कर्ण में)
सबसे बड़ी अस्थि : → फिमर (जंघा में)
सबसे लम्बी पेशी : → सर्टोरियास
सबसे बड़ी ग्रंथि : → यकृत
सर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमता : → यकृत में
सबसे कम पुनरुदभवन की क्षमता : → मस्तिष्क में
शरीर का सबसे कठोर भाग : → दांत का इनेमल
सबसे बड़ी लार ग्रंथि : → पैरोटिड ग्रंथि
सबसे छोटी WBC : → लिम्फोसाइट
सबसे बड़ी WBC : → मोनोसाइट
सबसे बड़ी शिरा : → एन्फिरियर
RBCs का जीवन काल : → 120 दिन
रुधिर का थक्का बनाने का समय : → 2-5 दिन
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग -5
🔰📮राजस्थान सामान्य ज्ञान REET ,SI व पटवार विशेष ✅
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
1. राजपूताना के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया गया?
(अ) 1 नवंबर 1956 (ब) 1 नवंबर 1957
(स) 1 नवंबर 1952 (द) 30 मार्च, 1956
2. सलेमाबाद (अजमेर) में किस संप्रदाय की प्रमुख पीठ है?
(अ) निरंजनी संप्रदाय (ब) निम्बार्क संप्रदाय
(स) रामस्नेही संप्रदाय (द) कोई नहीं
3. भाद्रपद शुक्ल द्वितीया से एकादशी तक जैसलमेर के रुनिचा में किस लोकदेवता का मेला लगता है-
(अ) पाबूजी (ब) दादूदयाल जी
(स) रामदेव जी (द) मेहा जी
4. सीकर में स्थित जीणमाता किस वंश की आराध्य देवी हैं?
(अ) चौहान (ब) कछवाहा
(स) सिसोदिया (द) इनमें से कोई नहीं
5. महाराणा सांगा व बाबर के मध्य 1527 ई. में खानवा का युद्ध हुआ। खानवा किस जिले में है?
(अ) दौसा (ब) धौलपुर
(स) अलवर (द) भरतपुर
6. राजस्थान का कौनसा क्षेत्र न्यून वायुदाब का क्षेत्र है?
(अ) पश्चिम क्षेत्र (ब) उत्तर क्षेत्र
(स) पूर्वी क्षेत्र (द) दक्षिणी क्षेत्र
7. राजस्थान के चंदेरिया में भारत का सबसे बड़ा जिंक संयंत्र स्थित है। यह किस जिले में है?
(अ) अजमेर (ब) कोटा
(स) झालावाड़ (द) चित्तौडग़ढ़
8. जयपुर में ब्लू पॉटरी का विकास किसके शासन काल में हुआ था?
(अ) सवाई मानसिंह (ब) सवाई रामसिंह
(स) सवाई जयसिंह (द) इनमें से कोई नहीं
9. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कहां हुआ था?
(अ) गोगुन्दा (ब) उदयपुर
(स) चित्तौडग़ढ़ (द) हल्दीघाटी
10. राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं?
(अ) 8 (ब) 5
(स) 4 (द) 7
11. सज्जनगढ़ अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(अ) जैसलमेर (ब) चित्तौडग़ढ़
(स) राजसमंद (द) उदयपुर
12. राजस्थान से लोकसभा में 25 सदस्य हैं। राज्यसभा में कितने हैं?
(अ) 11 (ब) 8
(स) 10 (द) 6
13. कौनसा प्रमुख कारण है जिसके कारण राजस्थान में बार-बार सूखा और अकाल पड़ता है?
(अ) वर्षा की अनियमितता
(ब) जल का अविवेकपूर्ण उपयोग
(स) वनों का विनाश
(द) भूमि का कटाव
14. वागड़ व कान्ठल की गंगा कौनसी नदी कहलाती है?
(अ) बनास (ब) माही
(स) लूनी (द) साबरमती
15. अजमेर के संस्थापक थे?
(अ) अजयराज चौहान (ब) पृथ्वीराज चौहान
(स) अजयमेरू सिंह (द) अजमेर सिंह
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
उत्तर -:
1. (अ), 2. (ब), 3. (स), 4. (अ), 5. (द), 6. (अ), 7. (द), 8. (ब), 9. (अ), 10. (द), 11. (द), 12. (स), 13. (अ), 14. (ब), 15. (अ)
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 5
❇️🔰कुछ प्रमुख फसलों के वैज्ञानिक नाम👇👇👇
⛲️गहूँ – टिटिकम एस्टाइवम
⛲️ चावल – ओराइजा सेटाइवा
⛲️ मक्का – जीआ मेज
⛲️बाजरा – पेनिसिटम टाइफाइडिस
⛲️चना – साइसर ऐराइटिनम
⛲️अरहर – केजेनस केजन
⛲️ मटर – पाइसम सेटाइवम
⛲️ मगफली – ऐरेकिस हाइपोजिया
⛲️ सोयाबीन – ग्लाईसिन मैक्स
⛲️ कॉफी – काफिया अरेबिका
⛲️ चाय – कामेलिया साइनेन्सि
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 5
❇️मानव शरीर के विभिन्न रोग तथा उनके कारक ❇️
1. विषाणु जनित(वायरस) रोग -👇👇
• खसरा – मोर्बिली वायरस।
• चेचक – वैरिओला वायरस।
• छोटी माता – वैरिसेला।
• पोलियो – पोलियो वायरस।
• रेबीज – रेबीज वायरस।
• एड्स – HIV( Human Immunodeficiency Virus) वायरस।
• हर्पीज – हर्पीज वायरस।
• इंफ्लूएंजा – मिक्सोवायरस इन्फ्लुएजाइ।
• गलसुआ – मम्पस वायरस।
• हेपेटाइटिस – हेपेटाइटिस वायरस।
• जेनाइटल हर्पीज – सिम्पलेक्सवेजिनेलिस।
2. जीवाणु(बैक्टीरिया) जनित रोग👇👇
• क्षय रोग (टीबी) – माइकोबैक्टीरियम ट्युबरकुलोसिस।
• हैजा – विब्रियो कोलेरी।
• कुष्ठ(कोढ़) रोग – माइकोबैक्टीरियम लैप्री।
• डिफ्थीरिया – कॉरिनबैक्टीरियम डिफ्थीरियाई।
• टिटेनस – क्लोस्ट्रीडियम टिटेनी।
• प्लेग – पाश्चुरेला पेस्टिस।
• टायफॉयड – सोल्मोनेला टायफोसा।
• सिफलिस – ट्रिपोनेमा पेलिडम।
• न्यूमोनिया – डिप्लोकोकलन्यूमोनी।
• काली खांसी – बोर्डीटेला परटूसिस।
• सूजाक – गोनोकॉकस गोनोराइ।
3. प्रोटोजोआ जनित रोग -👇👇
• मलेरिया – प्लाज्मोडियम वाइबेक्स।
• कालाजार – लिशमेनिया।
• सोने की बीमारी – ट्रिपेनोसोमा।
• पायरिया – एण्ट अमीबा जिन्जिवेलिस।
• अमीबियसिस – एण्ट अमीबा।
4. कवक जनित रोग -👇👇
• खुजली – एकेरिज स्केबीज।
• दाद – ट्राइकोफाइटॉन।
• एथलीट फुट – ट्राइकोफाइटॉन।
5. कृमि जनित रोग –
• एस्कोरियसिस – एस्केरिस लुम्ब्रीकॉइडिस।
• टीनियसिस – टीनिया सोलियम।
• फाइलेरियसिस – बुचेरेरिया ब्रैंकोफ्टाई
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 5
🔘🌷🌷🌷 राजस्थान राज्य – कुछ महत्वपूर्ण जानकारी🌷🌷🌷🔘
♦️ हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी पोषण योजना शुरू की है ।
♦️ हाल ही में राजस्थान सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोलफ्री नंबर सरकारी हेल्पलाइन मन संवाद शुरू किया है ।
♦️ हाल ही में COVID-19 ई बाजार ऐप राजस्थान सरकार ने लॉन्च किया ।
♦️ हाल ही में Aayu ऐप राजस्थान सरकार ने लॉन्च किया ।
♦️ हाल ही में सेहत साथी ऐप राजस्थान सरकार ने लॉन्च किया ।
♦️ आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्ग के लोगों को शुद्ध और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की है ।
♦️ बाल अधिकारों के बारे में जनचेतना जागृत करने के लिए राजस्थान सरकार ने मुक्ति कारवां अभियान शुरू किया ।
♦️ एक ही मंच पर सारी सरकारी विभागों की जानकारी हेतु राजस्थान सरकार ने जन सूचना पोर्टल लॉन्च किया ।
♦️ जव ईंधन नीति लागू करने वाला पहला राज्य राजस्थान ।
♦️ जयपुर को हाल ही में यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल किया गया है।
नोट – इससे पहले 2017 में अहमदाबाद शहर में को शामिल किया गया था ।
♦️ हाल ही में जारी रेलवे स्टेशन की स्वच्छता रैंकिंग में जयपुर रेलवे स्टेशन टॉप किया ।
♦️ हाल ही में जारी भ्रष्ट राज्यो की सूची में राजस्थान टॉप किया ।
♦️ मनीषा कुलश्रेष्ठ बिहारी सम्मान 2018 पाने वाली राजस्थान से है।
♦️ राजस्थान पत्रिका के संपादक गुलाब कोठारी को हाल ही में राजाराम मोहन राय अवॉर्ड दिया गया ।
♦️ जनता क्लीनिक हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा खोला गया । इसके तहत गरीबों को मुफ्त में अच्छी इलाज किया जाएगा ।
♦️ हाल ही में राजस्थान सरकार ने ट्रांसजेंडर के लिए अलग पहचान पत्र जारी करने की घोषणा की ।
♦️ हाल ही में राजस्थान सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए महीने के पहले दिन नो व्हीकल डे मनाने का निर्णय लिया ।
♦️ हाल ही में जोधपुर में नेपाल की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ ।
💥 राजस्थान :: 30 मार्च 1949
♦️ राजधानी – जयपुर
♦️ भारत की सबसे बड़ा राज्य – राजस्थान
♦️ लोकसभा सीट – 25
♦️ राज्यसभा सीट – 10
♦️ विधानसभा सीट – 200
♦️ मख्यमंत्री – अशोक गहलोत
♦️ गवर्नर — कलराज मिश्र
♦️ राजस्थान हाई कोर्ट चीफ जस्टिस – इंद्रजीत महंती
♦️ राजकीय पक्षी – ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
♦️ राजकीय फूल – रोहिड़ा
♦️ राजकीय पशु – चिंकारा
♦️ राजकीय वृक्ष – खेजड़ी
♦️ लोक नृत्य – घूमर , कालबेलिया
♦️ परमुख झील – सांभर , डीडवाना , फतेहसागर
💥 राष्ट्रीय उद्यान / अभयारण्य —–
♦️ सरिस्का , रणथंभौर , मुकुंद्रा हिल्स
♦️ घाना पक्षी विहार , कुंभलगढ़
Find More Notes
© Copyright 2020 at WWW.SARKARIALLEXAMS.IN