भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश में दो विषयों की सबसे ज्यादा चर्चा होती है- राजनीति और क्रिकेट। शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए कतार में लगे लोगों के बीच इन्हीं दो विषयों पर चर्चा होते देखी गई। मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मतदान केंद्रों का जब अमर उजाला ने जायजा लिया तो पाया कि लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने आए लोग जब अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे, तो उनके बीच प्रमुखता से वनडे विश्व कप को लेकर चर्चा हो रही थी।
रविवार को अहमदाबाद में विश्व कप का फाइनल होना है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत और दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 2003 विश्व कप फाइनल में भी आमने-सामने थे। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। मतदान केंद्रों पर लगे मतदाताओं के बीच क्रिकेट ही चर्चा हो रही थी। इन क्रिकेट प्रशंसकों का कहना था कि अगर दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका जीत जाता तो भारत के लिए फाइनल में मुकाबला कुछ आसान होता। तभी एक मतदाता ने बात काटते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है और जब मजबूत टीम को हराकर फाइनल में जीतेंगे तो ज्यादा मजा आएगा और भारत के लिए बड़ी बात होगी।
#Ind #Aus #Finalऑसटरलय #मजबत #उस #हरन #बड #बत #हग #मतदन #क #कतर #म #लग #लग #म #फइनल #क #चरच #India #Australia #World #Cup #Final #Discussed #Voting #Madhya #Pradesh #Chhattisgarh