रवींद्र जडेजा
– फोटो : BCCI
विस्तार
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने घरेलू मैदान राजकोट में शानदार शतक लगाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने मैच के पहले दिन गुरुवार (5 फरवरी) को नाबाद 110 रन बनाए। यह टेस्ट करिय में उनका चौथा शतक है। जडेजा ने अब तक 212 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और दो छक्के निकले हैं।
राजकोट में शतक लगाकर जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार रन बनाने के साथ-साथ कम से कम 200 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ऐसा कर चुके हैं। कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 5248 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 434 विकेट झटके। अश्विन की बात करें तो उन्होंने 3271 रन बनाने के साथ-साथ 499 विकेट लिए हैं। जडेजा के खाते में 3003 रन और 280 विकेट हैं।
#Ind #Eng #Ravindra #Jadeja #Scored #Fourth #Century #Test #Career #Joined #Kapil #Dev #Ashwin #Club #Amar #Ujala #Hindi #News #Live