You are currently viewing IND VS WI: क्रिकेट फैंस के लिए आई बड़ी खुश खबरी, अब फ्री में देख सकेंगे भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के मैच

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीन से टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इसके लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। आपको बता दें की भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई 2023 से शुरू होगा और एक महीने तक चलेगा। ऐसे में आप भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आनंद फ्री में उठा सकेंगे।

इस सीरीज का आनंद अब आप कही भी बैठकर मोबाइल पर ले सकेंगे। दरअसल इस श्रृंखला के स्ट्रीमिंग राइट्स जियो ने खरीद लिए हैं। जिसके चलते अब सीरीज के सारे मैच आप फ्री में उठा सकते हैं। जिओ सिनेमा ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे के डिजिटल राइट्स प्राप्त कर लिए।

ये राइट्स अभी तक डिज्नी$ हॉटस्टार के पास थे। जिओ सिनेमा पर इस सीरीज का प्रसारण अंग्रेजी, हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सहित सात अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा।

PC- navbharat

#IND #करकट #फस #क #लए #आई #बड़ #खश #खबर #अब #फर #म #दख #सकग #भरत #और #वसटइडज #सरज #क #मच