You are currently viewing Independence Day: Independence Day will be special, 1800 special guests will attend it| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। इस साल का स्वतंत्रता दिवस विशेष होने वाला है। वैसे हमारे लिए हमारी स्वतंत्रता का दिन हर बार ही विशेष होता है। लेकिन इस बार 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले में होने वाले कार्यक्रम में 1800 विशेष मेहमान शिरकत करेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार के जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत इन विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। 

आपको बता दें कि जिन 1800 लोगों को लालकिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है, उनमें 660 वाइब्रेंट गांवों के 400 सरपंच शामिल हैं। इनके अलावा किसान उत्पादन संगठनों से जुड़े 250 लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 लाभार्थी, 50 श्रम योगी, जिन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और नए संसद भवन के निर्माण में योगदान दिया, हर घर जल योजना में काम करने वाले 50 कर्मी, 50 प्राइमरी स्कूल के अध्यापक, मछुआरे, सीमा पर सड़कों का निर्माण करने वाले कर्मी, 50 खादी कर्मचारी, अमृत सरोवरों का निर्माण करने वाले 50 कर्मी इन 1800 विशेष मेहमानों में शामिल हैं।  

वहीं प्रधानमंत्री को सलामी देने वाली सेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस की टुकड़ी में एक अधिकारी और 25 जवान शामिल होंगे। वहीं भारतीय नौसेना के एक अधिकारी और 24 जवान प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।

pc- jagran josh

 


#Independence #Day #Independence #Day #special #special #guests #attend #national #News #Hindi