You are currently viewing ‘india’:गठबंधन की बैठक में वाराणसी से मजबूत प्रत्याशी उतारने पर चर्चा, प्रियंका गांधी को मिल सकता है मौका – Fielding Strong Candidate From Varanasi Discussed At India Bloc Meet

Fielding strong candidate from Varanasi discussed at INDIA bloc meet

Priyanka Gandhi
– फोटो : Social Media

विस्तार


विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में वाराणसी से मजबूत प्रत्याशी उतारने पर भी चर्चा हुई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां से सांसद हैं।

प्रियंका गांधी का नाम आया सामने

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हुई बैठक में विपक्षी दल इस पर सहमत हुए कि चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए कुछ अलग विचारों की जरूरत है। इसी में से एक विचार यह आया का वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का एक मजबूत प्रत्याशी उतारा जाए। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक टीएमसी नेता व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को वहां से प्रत्याशी बनाने की बात कही।

अरविंद केजरीवाल को मिली है मात

2014 के आम चुनाव में वाराणसी से आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल पीएम के खिलाफ मैदान में उतरे थे। लेकिन 3.37 लाख मतों के विशाल अंतर से पराजित हुए। पिछले यानी 2019 के चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा को वाराणसी प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर चर्चा चली थी। लेकिन अंत में कांग्रेस ने अजय राय को वहां से प्रत्याशी बनाया था, जबकि समाजवादी पार्टी ने शालिनी यादव को प्रत्याशी बनाया था। पीएम मोदी 60 फीसदी मतों के साथ बड़ी जीत हासिल की थी।






#indiaगठबधन #क #बठक #म #वरणस #स #मजबत #परतयश #उतरन #पर #चरच #परयक #गध #क #मल #सकत #ह #मक #Fielding #Strong #Candidate #Varanasi #Discussed #India #Bloc #Meet