इंडिया गठबंधन (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
विस्तार
मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी लामबंद हो गए हैं। भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्षियों ने एक गठबंधन बनाया, जिसे ‘इंडिया’ नाम दिया गया। इस गठबंधन में मौजूद समय में 27 विपक्षी दल शामिल है। लगातार विपक्षी दल ‘इंडिया’ गठबंधन बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं उद्धव गुट की शिवसेना पार्टी के मुख मत्र ‘सामना’ में इस गठबंधन की चुनौतियों और विपक्षी दलों सलाह दी गई है।
रथ में 27 घोड़े लेकिन सारथी नहीं- सामना
सामना में लिखे लेख में सलाह दी गई है कि विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने की जरूरत है। सभी सहयोगियों को एक साथ लेकर चलना चाहिए। साथ ही कहा कि इस रथ में कई घोड़े हैं, लेकिन बस कमी है तो सिर्फ सारथी की। 2024 के आम चुनाव में गठबंधन को मजबूत करने के लिए सारथी का होना जरूरी है। ‘इंडिया’ गठबंधन के रथ में 27 घोड़े हैं,लेकिन इसमें ‘सारथी’ नहीं है। ‘सारथी’ के न होने से रथ जमीन में फंस गया है। साथ ही कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को एक संयोजक की जरूरत है। सामना में कहा गया कि जो लोग कहते हैं कि संयोजक की कोई आवश्यकता नहीं है, वे ‘इंडिया’ गठबंधन को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
#India #Allianceरथ #म #घड #लकन #सरथ #नह #शवसन #परट #क #मखपतर #समन #म #कगरस #पर #भ #तज #Shivsena #ubt #India #Bloc #Charioteer #Steer #Polls