संयुक्त राष्ट्र की चिंताओं पर भारत का करारा जवाब
– फोटो : amar ujala graphics
विस्तार
भारत की चुनावी प्रक्रिया पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने टिप्पणी की। भारत ने इन टिप्पणियों को अनुचित करार दिया। भारत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की इकाई ने चुनाव को लेकर जो चिंता जाहिर की है, वह अनुचित और निराधार है। सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत अरिंदम बागची ने कहा कि देश के आगामी आम चुनावों के बारे में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क की टिप्पणियों से भारत पूरी तरह वाकिफ है। उन्होंने कहा कि शीर्ष मानवाधिकार अधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया पर जो चिंताएं प्रकट की हैं, वह पूरी तरह अनुचित हैं।
उन्होंने दो टूक कहा कि वोल्कर तुर्क की टिप्पणी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की वास्तविक तस्वीर पेश नहीं करतीं। बकौल बागची, दुनिया भर में कई लोग भारत के चुनावी अनुभव से सीखना चाहते हैं और इसका अनुकरण करने की इच्छा भी रखते हैं।
#India #Unwarranted #Electoral #Process #Human #Rights #High #Commissioner #Comment #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Electoral #Processun #मनवधकर #उचचयकत #न #दश #क #चनव #पर #टपपण #क #भरत #न #जवब #म #कह