You are currently viewing Indian Navy:प्रोजेक्ट 15बी के तीसरे युद्धक जहाज इंफाल का अनावरण कल, जानिए क्यों है खास – Indian Navy Project 15b Guided Missile Destroyers Imphal Unveiled On 28 November By Rajnath Singh Brahmos

indian navy project 15b guided missile destroyers imphal unveiled on 28 november by rajnath singh brahmos

युद्धक जहाज इंफाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रोजेक्ट 15बी गाइडेड मिसाइल के तीसरे स्टील्थ ड्रिस्ट्रॉयर द क्रेस्ट ऑफ यार्ड 12706 (इंफाल) का कल अनावरण किया जाएगा। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह और रक्षा मंत्रालय और मणिपुर सरकार के कई शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। भारतीय नौसेना ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि युद्धक जहाज इंफाल लंबी दूरी की ब्रह्मोस मिसाइल दागने में भी सक्षम है। परीक्षण के दौरान इसका टेस्ट भी किया जा चुका है। गौरतलब है कि यह पहला युद्धक जहाज है, जिसका नाम उत्तर पूर्वी राज्य के शहर के नाम पर रखा गया है। 16 अप्रैल 2019 को राष्ट्रपति ने इसकी मंजूरी दी थी। भारतीय नौसेना ने बताया कि यह जहाज 23 दिसंबर 2023 को नौसेना में शामिल हो जाएगा। 

जानिए क्यों है खास

द क्रेस्ट ऑफ यार्ड (इंफाल) प्रोजेक्ट 15बी गाइडेड मिसाइल ड्रेस्टॉयर सीरीज का तीसरा युद्धक जहाज है। इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा किया गया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने नौसेना को 20 अक्तूबर 2023 को सौंप दिया था। जिसके बाद से इसके परीक्षण चल रहे थे। 

बता दें कि ये परंपरा रही है कि भारतीय नौसेना में जहाजों, पनडुब्बियों का नाम देश के प्रमुख शहरों, पर्वत श्रंख्लाओं, नदियों और द्वीपों के नाम पर रखे जाते हैं। 






#Indian #Navyपरजकट #15ब #क #तसर #यदधक #जहज #इफल #क #अनवरण #कल #जनए #कय #ह #खस #Indian #Navy #Project #15b #Guided #Missile #Destroyers #Imphal #Unveiled #November #Rajnath #Singh #Brahmos