प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : PTI
अमृतसर से इंडिगो का एक विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद टैक्सीवे से चूक गया। जिससे एक रनवे लगभग 15 मिनट तक अवरुद्ध रहा। उड़ान 6ई 2221 का संचालन करने वाला ए320 विमान, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर निर्धारित टैक्सीवे से चूकने के बाद रनवे 28/10 के अंतिम छोर पर चला गया।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि घटना के कारण रनवे लगभग 15 मिनट तक अवरुद्ध रहा और कुछ उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। बाद में इंडिगो की एक टोइंग वैन विमान को रनवे के अंतिम छोर से पार्किंग बे तक ले गई। घटना पर इंडिगो की टिप्पणियों का इंतजार है।
बता दें कि आईजीआईए देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानें संचालित करता है। इसमें चार परिचालन रनवे हैं।
#Indigo #Plane #Misses #Taxiway #Landing #Delhi #Airport #Blocks #Runway #Minutes #Amar #Ujala #Hindi #News #Live