केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।
– फोटो : एक्स/अमित शाह
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बजट भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की पिछले 10 वर्षों की यात्रा के दौरान मोदी सरकार द्वारा हासिल की गईं उपलब्धियों पर प्रकाश डालता है। अमृतकाल के दौरान इन्हीं उपलब्धियों की नींव पर विकसित भारत का निर्माण किया जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए समर्पित मोदी सरकार का विकसित भारत बजट देश के किसान भाइयों के लिए खुशहाली व समृद्धि के नए अवसर लेकर आया है। मोदी के आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित इस बजट में एक तरफ तिलहनों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया गया है, तो दूसरी तरफ नैनो-डीएपी के प्रयोग व डेयरी विकास पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। मोदी सरकार आज 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता और चार करोड़ किसानों को फसल बीमा से सुरक्षा दे रही है।
अंतरिम बजट में लखपति दीदी के लक्ष्य को बढ़ाकर तीन करोड़ किए जाने पर पीएम का आभार जताते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट पर्यटन के क्षेत्र को नई ऊर्जा देने का काम करेगा। बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए राज्यों को प्रोत्साहन और लंबे समय तक ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा, जिससे पर्यटन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
अमित शाह ने लक्षद्वीप सहित अन्य द्वीपों में हवाई कनेक्टिविटी शुरू कर इन्हें मुख्यधारा से जोड़ने जैसे ऐतिहासिक फैसलों के लिए मोदी जी का आभार जताया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नारी वंदना के तहत तीन करोड़ लखपति दीदी, पीएम आवास में 70 फीसदी महिलाओं को अहमियत देकर नारी सशक्तीकरण की दिशा में ठोस पहल की गई है। तकनीकी क्रांति में बड़े बदलाव के लिए मंच तैयार किया गया। चौतरफा वविकास की ओर कदम बढ़ाया गया है।
देश गरीबी और महंगाई से त्रस्त : विपक्ष
वहीं, विपक्षी नेताओं ने राजकोषीय घाटा को चिंताजनक बताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बजट छोटा और निराशाजनक रहा। देश की जनता गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई महंगाई आदि से त्रस्त है। उनका ख्याल नहीं रखा गया। माकपा ने कहा कि गरीब और गरीब हो रहे हैं और अमीर और अमीर। शिवसेना (उद्धव) के उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह मोदी सरकार की विदाई का अंतिम बजट है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी ने सवाल किया कि क्या यह बेरोजगारों को रोजगार देने वाला बजट है। मनीष तिवारी ने कहा कि राजकोषीय घाटा बढ़ना बेहद चिंताजनक है। शिआद सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि महिला आरक्षण लागू करने पर कोई बात नहीं की गई। द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि पिछली सरकार पर श्वेत पत्र जारी करने जा रही है लेकिन पिछले 10 साल में कुछ नहीं हुआ।
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि महंगाई-बेरोजगारी पर बजट में कुछ नहीं कहा गया है। कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इसमें आम आदमी, महिलाओं, कृषि और रोजगार के लिए कुछ नहीं है। विपक्ष ने कहा कि इस बजट में नौकरीपेशा, करदाताओं, किसानों, युवाओं का भी ध्यान नहीं रखा गया। हालांकि नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वास्तविक बजट जुलाई में आएगा। हमें उम्मीद है कि लोगों को फायदा होगा, पर्यटन बढ़ेगा, उद्योग भी बढ़ेंगे और देश प्रगति करेगा।
#Interim #Budget #Draws #Roadmap #Achieve #Modi #Vision #Developed #Bharat #Amit #Shah #Amar #Ujala #Hindi #News #Live