You are currently viewing International Desert Festival Organized From 22 To 24 February In Jaisalmer – Amar Ujala Hindi News Live

International Desert Festival organized from 22 to 24 February in Jaisalmer

मरु महोत्सव को लेकर कलेक्टर ने की बैठक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


International Desert Festival: जैसलमेर का इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल इस बार अलग ही रंग में नजर आएगा। इस बार फेस्टिवल के ज्यादातर कार्यक्रम सम गांव के पास स्थित लखमना ड्यून्स पर होंगे। हालांकि, शोभायात्रा और ऊंट से जुड़े ज्यादातर कार्यक्रम शहर में ही आयोजित किए जाएंगे। लेकिन, तीनों दिन के शाम के सभी कल्चरल इवेंट शहर से 45 किमी दूर लखमना ड्यून्स पर आयोजित किए जाएंगे। डेजर्ट फेस्टिवल 22 से 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसकी थीम ‘Back To The Desert’ रखी गई है। इसको लेकर शनिवार को जिला कलेक्टर ऑफिस में मीटिंग का आयोजन किया गया।

22 से 24 फरवरी को होगा आयोजन

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में मरु महोत्सव के कार्यक्रम तय करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर सिंह ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध मरु महोत्सव जैसलमेरवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी और लोक संस्कृति को जीवंत रखा जाएगा। 

‘बेक टू द डेजर्ट’ थीम पर होगा फेस्टिवल

सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि इस बार के मरु महोत्सव की थीम ‘बेक टू द डेजर्ट’ रखी गई है। उन्होंने बताया कि 22 से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाले मरू महोत्सव की शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर में शोभायात्रा के साथ होगी। तीन दिन चलने वाले इस महोत्सव में फूड एंड क्राफ्ट बाजार, काईट शो, हॉट एयर बैलून, जोर्निंग बॉल, क्वेड बाइकिंग, डाइन विथ जैसलमेर, सॉन्गस ऑफ द सैंड, आइकन्स ऑफ जैसलमेर, कालबेलिया डांस सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 

इस दौरान बैठक में मौजूद होटल व्यावसायियों, पर्यटन व्यवसायियों, कलाकारों ने अपने अपने सुझाव भी दिए। जिस पर जिला कलेक्टर सिंह ने सहायक निदेशक पर्यटन को सुझावों के संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।  इस दौरान एडीएम परसाराम, डीएफओ आशीष व्यास, सीओ सिटी प्रियंका कुमावत, डीएसओ सांवरमल रैगर, सीडीईओ नैनाराम जाणी, पर्यटन विभाग से खेमेन्द्र जाम सहित होटल व्यवसायी, पर्यटन व्यवसायी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

शहर से 45 किमी दूर रेगिस्तान में होंगे ज्यादातर कार्यक्रम

डेजर्ट फेस्टिवल के तीनों दिन की शाम के सभी कार्यक्रम इस बार लखमना ड्यून्स पर आयोजित किए जाएंगे। अब तक यह कार्यक्रम पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित किए जाते थे। लेकिन, अब ये कार्यक्रम शहर से 45 किलोमीटर दूर होंगे। बैठक के बाद इसे लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा कि इतने दूर कार्यक्रम होने के कारण वहां पहुंचा मुश्किल होगा। 

लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति

इस बार फेस्टिबल में ज्यादातर लोक कलाकारों को मौका दिया जा रहा है। पद्मश्री अनवर खान बईया, गाजी खान बरना, कूटले खान, पेपे खान, कालबेलिया डांसर गुलाबो देवी, पंजाबी सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल, निजामी बंधु, तगाराम भील प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा साहित्य और कला से जुड़े लोगों को भी मौका दिया जाएगा।

#International #Desert #Festival #Organized #February #Jaisalmer #Amar #Ujala #Hindi #News #Live