You are currently viewing Israel Embassy Blast: The Bomb Was Detonated With A Timer – Amar Ujala Hindi News Live

Israel Embassy Blast: The bomb was detonated with a timer

israel embassy blast
– फोटो : रॉयटर

विस्तार


इस्राइल दूतावास के पास बम विस्फोट में बड़ा खुलासा हुआ है। यह बम विस्फोट टाइमर के जरिए किया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व एनएसजी को मौके से घड़ी का डायल व सुई मिली हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां इस पर अभी तक पर्दा डाले हुए हैं।

इधर दिल्ली पुलिस को अशोक रोड-इंडिया गेट से गायब हुए नीली जैकेट वाले संदिग्ध का मंगलवार शाम तक पता नहीं लगा। स्पेशल सेल दिल्ली में जगह-जगह डंप डाटा व सीसीटीवी कैमरों का सहारा ले रही है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपी द्वारा बम को कुछ दूर से फेंका जाना प्रतीत हो रहा है। बम झाड़ीनुमा पेड़ के ऊपर गिर गया और पेड़ में विस्फोट हो गया। पेड़ के नीचे ही घड़ी का डायल व उसकी सुई मिली हैं।

संदिग्ध का ऐसे पता लगा रही पुलिस:

जामिया नगर से बम विस्फोट वाली जगह पर ऑटो आए नीली जैकेट वाले संदिग्ध का पता लगाने के लिए पुलिस की स्पेशल सेल की कई टीमें दिन-रात लगी हुई हैं। जामिया नगर व नई दिल्ली में इंडिया गेट से जाने वाले कई मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कई जगहों पर ऑटो का जीपीआरएस डाटा लिया जा रहा है।

29 जनवरी 2021 के बम धमाकों जैसा हमला

हाल का बम धमाका 29 जनवरी 2023 को इस्राइल दूतावास की अगली साइड में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर हुए बम धमाके से काफी समानता रखता है। तब दो आरोपी जामिया नगर से ऑटो से आए थे। इस बार एक आरोपी जामिया नगर से ऑटो से आया। दोनों ही बार तफ्तीश इंडिया गेट और जामिया नगर पर जाकर ठहर गई। वहीं दोनों ही बार वारदात के बाद मौके से लैटर मिला है।

संदिग्ध बोल रहा था अच्छी हिंदी

संदिग्ध ऑटो नंबर 2209 से घटनास्थल पर आया था। पुलिस ने इस ऑटो चालक को मंगलवार को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया था। ऑटो चालक ने बताया कि संदिग्ध अच्छी हिंदी बोल रहा था। ऑटो में सफर के दौरान उसने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया था।

#Israel #Embassy #Blast #Bomb #Detonated #Timer #Amar #Ujala #Hindi #News #Live