You are currently viewing It Will Be Big Thing If Bjp Wins Even 270 Seats In Lok Sabha Polls Said Kejriwal – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi :केजरीवाल का कटाक्ष

It will be big thing if BJP wins even 270 seats in Lok Sabha polls said Kejriwal

अरविंद केजरीवाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के भाजपा नेताओं के दावों पर कटाक्ष किया। केजरीवाल ने महंगाई, बेरोजगारी और पेट्रोल की ऊंची कीमतों का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी बात होगी अगर वे 370 तो क्या, 270 सीटें भी पार कर जाएं।

केजरीवाल ने इंडिया ब्लॉक पार्टनर कांग्रेस द्वारा ‘विलंबित गतिविधियों’ पर भी असंतोष व्यक्त किया और कहा कि अगर समय पर पहल की गई होती तो परिणाम बेहतर होते। हालांकि केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे समझौते पर संतोष व्यक्त किया।

केजरीवाल ने नरम हिंदुत्व अपनाने के आरोप का पर कहा कि राम मंदिर आस्था का मामला है और उन्होंने मैं अपने परिवार के साथ मंदिर गया था। उन्होंने कहा हर किसी की इसमें आस्था है लेकिन भगवान राम के नाम पर वोट नहीं मांगा जाना चाहिए। मैं अपने परिवार के साथ राम मंदिर गया था लेकिन मैंने इसके बारे में ढिंढोरा नहीं पीटा। आपकी भक्ति का प्रदर्शन उचित नहीं है।

#Big #Bjp #Wins #Seats #Lok #Sabha #Polls #Kejriwal #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Delhi #कजरवल #क #कटकष