इंटरनेट डेस्क। आज से दक्षिण भारत का जिसे सबसा बड़ा त्योहार भी कह सकते है शुरू होने जा रहा है। यानी के जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा की शुरुआत हो रही है। पुरी का जगन्नाथ मंदिर भारत के चार धामों में से है। आपकां बता दें की इस मंदिर में भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ विराजमान हैं। रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ अपनी मौसी के घर जाते हैं। इस यात्रा में शामिल होने के लिए लाखों लोग पहुंचते है। ऐसे में आपको बता रहे है कुछ खास बाते जो आपके काम आएगी।
होटल बुकिंग
आप भी रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पुरी जा रहे है तो आपको मंदिर के आसपास होटल, धर्मशाला बुक कर देनी चाहिए। जिससे आपको दिक्कत नहीं हो। अभी इस समय आपको यहां होटल धर्मशाला मिलना मुश्किल है।
खानपान
वैसे तो मंदिर के आसपास बाजार है। जहां खाने के लिए आपको स्ट्रीट मार्केट या रेस्तरां मिल जाएंगे। लेकिन भीड़ की वजह से आपको दिक्कत हो सकती है। इस दौरान रेस्तरां में भीड़ भी हो सकती है, इसलिए अपने साथ कुछ स्नैक्स और ड्राई फ्रूट्स लेकर आए।
pc- abp news
#Jagannath #Rath #Yatra #participate #Rath #Yatra #mind #lifestyle #News #Hindi