You are currently viewing Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने महात्मा गांधी से की पीएम मोदी की तुलना, विपक्षी दल भड़के

इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी को युग पुरुष बताया है। जिसके बाद उनके बयान पर विवाद शुरू हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की है। ऐसे में धनखड़ ने कहा कि गांधी बीती सदी के महापुरुष थे जबकि पीएम मोदी युगपुरुष हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जैन गुरु और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी को समर्पित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं। बीती सदी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस सदी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं।

वहीं उनके इस बयान की कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि अगर सर आप महात्मा गांधी से तुलना करते हैं तो यह शर्मनाक है। हम सब जानते हैं कि चापलूसी की एक सीमा होती है और आप उस सीमा को पार कर चुके हैं।

pc-haribhoomi.com

#Jagdeep #Dhankhar #उपरषटरपत #धनखड़ #न #महतम #गध #स #क #पएम #मद #क #तलन #वपकष #दल #भड़क