You are currently viewing Jaisalmer News Lover Committed Suicide By Jumping In Front Of Train With Minor Girlfriend – Amar Ujala Hindi News Live

Jaisalmer News lover committed suicide by jumping in front of train with minor girlfriend

रामदेवरा रेलवे स्टेशन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रामदेवरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। धार्मिक स्थली रामदेवरा के रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जैसलमेर पोकरण की तरफ से आ रही रणुजा एक्सप्रेस के आगे प्रेमी युगल कूद गया। घटना के बाद गार्ड ने ट्रेन को रोक और उसमें दोनों के शव रखकर रामदेवरा लेकर आया। 

घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। हेड कांस्टेबल गोविंदराम ने बताया कि लड़के का नाम धनराज पुत्र परसाराम है और वह नागौर के रूपसर का रहने वाला है। वहीं, उसकी प्रेमिका नाबालिग है, उसकी उम्र करीब 17 साल है। दोनों घर से भाग गए थे, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने नागौर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर रामदेवरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतकों के परिजनों से बात करने की कोशिश कर रही है।

#Jaisalmer #News #Lover #Committed #Suicide #Jumping #Front #Train #Minor #Girlfriend #Amar #Ujala #Hindi #News #Live