अमेरिका का ओस्प्रे एयरक्राफ्ट
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
जापान में अमेरिका का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। जापान के कोस्ट गार्ड ने बुधवार को बताया कि उसे कागोशिमा प्रीफेक्चर में याकुशिमा द्वीप के पास तटीय क्षेत्र में अमेरिका के ओस्प्रे सैन्य विमान के क्रैश होने की सूचना मिली है। बताया गया है कि एयरक्राफ्ट में आठ क्रू सदस्य सवार थे।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कोस्ट गार्ड को विमान के क्रैश होने की जानकारी स्थानीय समयानुसार करीब 2.45 बजे मिली। कोस्ट गार्ड इस क्रैश की जांच कर रहा है।
#Japanजपन #क #तट #पर #करश #हआ #अमरक #क #ओसपर #सनय #एयरकरफट #आठ #लग #थ #सवर #Osprey #Military #Aircraft #Crashes #Coast #Japan #Crew #Members #Onboard #News #Updates