You are currently viewing Jhunjhunu News: Ger Procession Will Be Monitored With More Than 100 Cctvs, Collector Said In The Meeting – Amar Ujala Hindi News Live

Jhunjhunu News: Ger procession will be monitored with more than 100 CCTVs, Collector said in the meeting

जिला प्रशासन की बैठक में कलेक्टर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के नवलगढ़ कस्बे में धूलेंडी के दिन निकलने वाले गेर जुलूस के सफल आयोजन तथा जुलूस के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को नगरपालिका सभागार में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने शहरवासियों से गेर को लेकर सुझाव लिए और विद्युत विभाग से गेर के रास्ते में पड़ने वाले विद्युत तारों को सही करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी तथा नगरपालिका को भी गेर के रास्ते में पेचवर्क व नालियों को सही करने और जलदाय विभाग को पानी की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने गेर के लिए निर्धारित समय एवं रूट चार्ट के तहत ही गेर जुलूस निकालने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लगभग 100  सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरों से जुलूस पर निगरानी रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि गेर जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों की माकूल व्यवस्था की गई है। उन्होंने जनता से जिला प्रशासन एवं पुलिस के साथ सहयोग कर हर्षोल्लास के इस त्योहार को मनाने की अपील की।

#Jhunjhunu #News #Ger #Procession #Monitored #Cctvs #Collector #Meeting #Amar #Ujala #Hindi #News #Live