Sukhdev Singh Gogamedi
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में से एक रामवीर ने हत्या से पहले जयपुर में अपने दोस्त फौजी की मदद के लिए इस साजिश को अंजाम देने के लिए तैयारियां की थीं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह की हत्या की साजिश को कनाडा में बैठे गैंगस्टर्स ने रची थी, जिसे राजस्थान में अंजाम दिया गया। रोहित गोदारा ने साजिश रची थी। आशंका है कि रोहित पिछले साल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से निकटता से जुड़ा हुआ है।
गोगामेड़ी की हत्या के समय शूटर नितिन फौजी ने अपने शूटर साथी नवीन शेखावत की हत्या खुद की थी। गोगामेड़ी के सुरक्षा गार्डों ने उसकी हत्या नहीं की थी। हत्या की वारदात के समय नितिन फौजी को लगा कि नवीन शेखावत उसे पकड़ रहा है, इस कारण उसने शेखावत को गोली मारी। गोगामेड़ी के सुरक्षा गार्ड एक भी गोली नहीं चला पाए थे।
ये खुलासा शूटर रोहित राठौड़ ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की पूछताछ में किया है। गोगामेड़ी की सुरक्षा में सात गनमैन तैनात थे। एक भी गनमैन गोली नहीं चला पाया। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोदारा व वीरेंद्र चारण ने रेवाड़ी, हरियाणा निवासी नितिन फौजी व रोहित राठौड़ को विदेश बुलाने का झांसा दिया था।
#Karni #Senaकनड #म #सजश.. #जयपर #म #मल #हथयर #स #गगमड #क #भन #शटर #रहत #न #बतई #पर #कहन #Sukhdev #Singh #Gogamedi #Murder #Case #Conspiracy #Murder #Karni #Sena #Chief #Hatched #Canada