You are currently viewing Karni Sena:कौन है सुखदेव को मारने वाला रोहित गोदारा? पेट्रोल पंप कारोबारी से मांग चुका है एक करोड़ की रंगदारी – Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Who Is Rohit Godara Know All Details In Hindi

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Who is Rohit Godara Know All Details in Hindi

Sukhdev Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने के बाद गुरुग्राम के बिलासपुर के रहने वाले कारोबारी का परिवार दहशत में है। सुखदेव हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेस बिश्नोई के जिस गुर्गे रोहित गोदारा द्वारा इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई है, उसी ने कारोबारी से 52 दिन पहले एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। 

आरोपी एक माह में तीन बार कारोबारी को फोन पर धमकी दे चुका है। अंतिम कॉल में उसने कारोबारी को धमकाते हुए अर्थी की तैयारी करने की बात कही थी। बिलासपुर खुर्द गांव के रहने वाले पूर्व पार्षद राकेश कुमार का पेट्रोल पंप का कारोबार है। उनके पास 52 दिन पहले लॉरेस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा ने उसे फोन कर जान से मारने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। 

उसके बाद बिलासपुर थाना पुलिस ने 14 अक्तूबर को रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। मामला दर्ज होने के बाद उसने 25 अक्तूबर को उसके भाई व बेटे के नेटवर्क के बारे में जानकारी दी और कहा कि तूने गांव में जमीन को लेकर विवाद किया है। 

कारोबारी की ओर से पैसा न देने पर दिवाली के ठीक दो दिन पहले 10 नवंबर को फोन करके कहा कि उसे अब पैसा नहीं चाहिए। अब वह अपनी अर्थी की तैयारी कर लें। जयपुर में हुई सुखदेव की हत्या के बाद से ही कारोबारी राकेश का परिवार दहशत में आ गया है। 

 

#Karni #Senaकन #ह #सखदव #क #मरन #वल #रहत #गदर #पटरल #पप #करबर #स #मग #चक #ह #एक #करड #क #रगदर #Sukhdev #Singh #Gogamedi #Murder #Case #Rohit #Godara #Details #Hindi