You are currently viewing Kiren Rijiju:’वंशवाद के लिए दान’, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के ऑनलाइन चंदा जुटाने के अभियान पर कसा तंज – Kiren Rijiju Slam Congress Crowd Funding Program Called It Donate For Dynasty Dheeraj Sahu

kiren rijiju slam congress crowd funding program called it donate for dynasty dheeraj sahu

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और उनके  ऑनलाइन चंदा जुटाने के अभियान पर तगड़ा तंज कसा। बता दें कि कांग्रेस ने ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से अभियान की शुरुआत की है, जिसमें पार्टी लोगों से ऑनलाइन चंदा लेगी। इस पर किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर इसे ‘वंशवाद के लिए दान योजना’ बता दिया।

किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पोस्ट कर साधा कांग्रेस पर निशाना

किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘अपने सांसद की पैसों की लूट पकड़े जाने के बाद, कांग्रेस एक नई योजना डोनेट फॉर डाइनेस्टी (वंशवाद के लिए दान) लाई है। यह योजना राजवंश के लाइफस्टाइल के खर्चों को पूरा करने के लिए लाई गई है, जो बिना लग्जरी और दूसरों के पैसों के बिना रहने का आदी नहीं है।’ 

कांग्रेस ने शुरू किया ऑनलाइन चंदा मांगने का कैंपेन

कांग्रेस ने अपने ऑनलाइन चंदा जुटाने के अभियान का उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना और संसाधनों और अवसरों का समान बंटवारा बताया है। कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित बताया है। बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 353 करोड़ रुपये की नकदी मिलने के बाद भाजपा सरकार कांग्रेस को घेरने का प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि उसका धीरज साहू के पास मिले पैसों से कोई लेना-देना नहीं है और पार्टी का इससे कोई ताल्लुक नहीं है। धीरज साहू भी कह चुके हैं कि यह पैसा पार्टी का नहीं है बल्कि उनके परिवार से संबंधित है।  






#Kiren #Rijijuवशवद #क #लए #दन #कदरय #मतर #न #कगरस #क #ऑनलइन #चद #जटन #क #अभयन #पर #कस #तज #Kiren #Rijiju #Slam #Congress #Crowd #Funding #Program #Called #Donate #Dynasty #Dheeraj #Sahu