You are currently viewing Landlord And Grandson Arrested In Shahdara Fire Incident – Amar Ujala Hindi News Live

Landlord and grandson arrested in Shahdara fire incident

demo pic…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मानसरोवर पार्क में शुक्रवार को चार मंजिला इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने मालिक और पोते के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान भारत सिंह (72) और मोहित (27) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि रिहायशी इलाके में वाइपर बनाने की फैक्टरी चलाकर दोनों लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे।

वहीं, शनिवार को पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर रचना (28) व बेटी रूही (8 माह) और गौरी सोनी (40) व बेटे प्रथम सोनी (17) का शव परिजनों के हवाले कर दिया। शनिवार को चारों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी। 

हादसा शुक्रवार शाम करीब 5:22 बजे गली नंबर-26, राम नगर, शाहदरा में हुआ। यहां करीब 45 गज में भूतल के अलावा चार मंजिल बनाई गईं हैं। भूतल पर भारत और मोहित वाइपर बनाने की फैक्टरी चलाते हैं। यहां रबर काटकर वाइपर में लगाई जाती है। इसका काफी माल व दो मशीनें भूतल के गोदाम में था। पहली मंजिल पर खुद भारत व पत्नी प्रभावती (70) रहते हैं। दो बेटे घर के पास दूसरे मकान में रहते हैं, जबकि एक बेटा परिवार के साथ कानपुर में रहता है। 

भारत ने ऊपर की तीन मंजिल किराये पर दी हुई हैं। दूसरी मंजिल पर विनोद (30), पत्नी रचना (28) व बेटी रूही रहते थे। तीसरी मंजिल पर आशुतोष सोनी (42), पत्नी गौरी (40), बेटा प्रथम (17) और बेटी राधिका (14) रहते थे। चौथी मंजिल पर सुनीता मिश्रा का परिवार रहता है। शाम को अचानक भूतल की फैक्टरी में आग लग गई। आग की वजह से इमारत की एकमात्र सीढ़ी का रास्ता आने-जाने के लिए बंद हो गया। पहली मंजिल पर प्रभावती, दूसरी पर रचना, रूही व तीसरी पर गौरी व प्रथम व राधिका फंस गए। शोर होने पर पड़ोसी मदद को भागे। 

पुलिस व दमकल विभाग को भी सूचना दे दी गई। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं। प्रभावती को पहली मंजिल की बालकनी व बाकी पांच को पड़ोसी की छत के रास्ते जाकर निकाला गया। हादसे में रचना, रूही, गौरी व प्रथम की मौत हो गई। प्रभावती और राधिका झुलस गए। दोनों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौथी मंजिल पर मौजूद सुनीता का परिवार घर पर ताला लगाकर तीन बजे कथा सुनने चला गया था।

#Landlord #Grandson #Arrested #Shahdara #Fire #Incident #Amar #Ujala #Hindi #News #Live