You are currently viewing Left Wins All Four Seats In The Jnu Students’ Union Election – Amar Ujala Hindi News Live

Left wins all four seats in the JNU Students' Union Election

धनंजय
– फोटो : एएनआई

विस्तार


जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर से वामपंथियों ने जीत का परचम लहराया है। चारों सीटों पर वामपंथी उम्मीदवारों की जीत हुई है। धनंजय अध्यक्ष और अविजित उपाध्यक्ष चुने गये हैं।  प्रियांशी आर्य (BAPSA वाम समर्थित) को महासचिव और मो. साजिद को संयुक्त सचिव चुना गया। जेएनयू चुनाव समिति (सीईसी) के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने देर रात नतीजों का एलान किया। 

जीत के बाद जेएनयू अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि यह छात्रों की जीत है। छात्रों ने धोखाधड़ी और सरकार द्वारा फंड में कटौती के खिलाफ लेफ्ट को चुना है। 

नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष (वामपंथी) अविजित घोष ने कहा कि जेएनयूएसयू के चुनाव ऐतिहासिक हैं, यह चार साल बाद हुए हैं। जेएनयूएसयू ने हमेशा छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है। 

चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद वामपंथी खेमे में जश्न का माहौल है। जेएनयू में शुक्रवार को बंपर 73 फीसदी मतदान हुआ था। 

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए इस बार सीधा मुकाबला नक्सली हमले में पिता को खोने वाले, दलित व आदिवासी समुदाय के एबीवीपी प्रत्याशी उमेश चंद्र अजमीरा और दलित समुदाय के वामदल गठबंधन के धनंजय के बीच था।

वामदल गठबंधन ने 25 साल के बाद दलित चेहरे को अपना प्रत्याशी बनाया है। पीएचडी प्रोग्राम के दोनों शोधार्थियों में एक समानता यह रही है कि वे दलित समुदाय से भी हैं और लगातार मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाए हुए थे।


#Left #Wins #Seats #Jnu #Students #Union #Election #Amar #Ujala #Hindi #News #Live