धनंजय
– फोटो : एएनआई
विस्तार
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर से वामपंथियों ने जीत का परचम लहराया है। चारों सीटों पर वामपंथी उम्मीदवारों की जीत हुई है। धनंजय अध्यक्ष और अविजित उपाध्यक्ष चुने गये हैं। प्रियांशी आर्य (BAPSA वाम समर्थित) को महासचिव और मो. साजिद को संयुक्त सचिव चुना गया। जेएनयू चुनाव समिति (सीईसी) के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने देर रात नतीजों का एलान किया।
#WATCH | Celebrations in JNU campus after Left wins all four seats in the JNU Students’ Union Election.
(Left’s) Dhananjay was elected to the post of President, (Left’s) Avijit Ghosh was elected to the post of Vice-President. Priyanshi Arya (BAPSA Left Supported) was elected as… pic.twitter.com/cAliJIAjuE
— ANI (@ANI) March 24, 2024
जीत के बाद जेएनयू अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि यह छात्रों की जीत है। छात्रों ने धोखाधड़ी और सरकार द्वारा फंड में कटौती के खिलाफ लेफ्ट को चुना है।
#WATCH | JNU Students’ Union Election | Newly elected JNU President (Left’s) Dhananjay says, “This is a win for the students…The students have elected the Left against the fraud & funds being cut by the government…” pic.twitter.com/cFbL8T3o3p
— ANI (@ANI) March 24, 2024
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष (वामपंथी) अविजित घोष ने कहा कि जेएनयूएसयू के चुनाव ऐतिहासिक हैं, यह चार साल बाद हुए हैं। जेएनयूएसयू ने हमेशा छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है।
#WATCH | JNU Students’ Union Election | Newly elected Vice President of JNU, (Left’s) Avijit Ghosh says, “JNUSU’s elections are historic, it is being held after four years…JNUSU has always fought for the rights of the students…” pic.twitter.com/PjUDVCpkLQ
— ANI (@ANI) March 24, 2024
चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद वामपंथी खेमे में जश्न का माहौल है। जेएनयू में शुक्रवार को बंपर 73 फीसदी मतदान हुआ था।
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए इस बार सीधा मुकाबला नक्सली हमले में पिता को खोने वाले, दलित व आदिवासी समुदाय के एबीवीपी प्रत्याशी उमेश चंद्र अजमीरा और दलित समुदाय के वामदल गठबंधन के धनंजय के बीच था।
वामदल गठबंधन ने 25 साल के बाद दलित चेहरे को अपना प्रत्याशी बनाया है। पीएचडी प्रोग्राम के दोनों शोधार्थियों में एक समानता यह रही है कि वे दलित समुदाय से भी हैं और लगातार मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाए हुए थे।
#Left #Wins #Seats #Jnu #Students #Union #Election #Amar #Ujala #Hindi #News #Live