You are currently viewing Logistics Department Takes Action Against Illegal Refilling – Amar Ujala Hindi News Live

Logistics department takes action against illegal refilling

रसद विभाग की अवैध रिफलिंग पर कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रसद विभाग के प्रर्वतन अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि क्षेत्र में रसोई गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग करने की शिकायत सामने आने पर प्रर्वतन अधिकारी हेमन्त कुमार आर्य, प्रर्वतन निरीक्षक योगेश कुमार मिश्रा एवं अंकुर अग्रवाल का दल गठित किया गया। दल के द्वारा क्षेत्र में कार्रवाई कर सुमेर सिंह के द्वारा लिए गए किराए के स्थान घोषी काॅलोनी नूर ए इलाही मस्जिद की गली में कार्रवाई कर 17 सिलेंडर जब्त किए गए।

गैस सिलेंडरों को जब्त किया

इनमें 7 व्यवसायिक सिलेंडर, 10 घरेलू सिलेंडर एवं एक रिफिलिंग पाइप शामिल है। सुमेर सिंह पर एलपीजी आदेश 2000 तथा ईसी एक्ट 1955 के तहत सक्षम न्यायालय में प्रकरण पेश किया गया है। इलाके में लंबे समय से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था जिसको लेकर क्षेत्रवासी लंबे समय से परेशान थे, ऐसे में रसद विभाग ने शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की ओर गैस सिलेंडरों को जब्त किया।

#Logistics #Department #Takes #Action #Illegal #Refilling #Amar #Ujala #Hindi #News #Live