You are currently viewing Lok Sabha Election 2024: Bjp’s Agility Outweighs Congress’s Slowness, Big Leaders Will Come This Week – Amar Ujala Hindi News Live

Lok Sabha Election 2024: BJP's agility outweighs Congress's slowness, big leaders will come this week

राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रदेश में भाजपा के प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी की तीन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की एक-एक चुनावी सभा हो चुकी है। इतना ही नहीं अगले सात दिनों में मोदी-योगी सहित भाजपा के 7 से ज्यादा बड़े नेताओं के दौरे तय  हैं। जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चितौड़गढ़ नामांकन रैली में आए, वहीं 6 अप्रैल को खड़गे समेत सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने जयपुर में सभा कर चुनावी शंखनाद किया। 

चुनाव प्रचार प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों के दौरे लगातार जारी हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में खड़गे, सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी के अलावा कोई नेता नहीं है, जो प्रचार के लिए आ रहा हो। इसमें भी इन्हें सुनने के लिए कोई जनता आने वाली नहीं है. वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ रहा है।

6 अप्रैल को पीएम मोदी पुष्कर में सभा कर चुके हैं। आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोलायत और पिलानी में जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही वे जयपुर में मीडिया ब्रीफिंग भी करेंगे। इसी दिन 7 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीकर, भरतपुर और दौसा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसी सप्ताह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हनुमानगढ़ के संगरिया में जनसभा का कार्यक्रम तय हो रहा है, साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बीकानेर और नितिन गडकरी का जयपुर ग्रामीण और गंगानगर का दौरा प्रस्तावित है। इसके बाद 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल के समर्थन में रोड शो करेंगे।

दूसरी तरफ कांग्रेस में प्रचार को लेकर सुस्ती का माहौल है। भाजपा के नेता जहां पहले चरण के चुनाव के लिए एक के बाद एक रोड शो और जनसभा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अभी तक कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को छोड़कर किसी भी केंद्रीय नेता की सभा और रैली आयोजित नहीं हुई है। हालांकि 6 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस ने सोनिया-प्रियंका गांधी की जनसभा के जरिये चुनावी शंखनाद किया है, लेकिन फिर भी कांग्रेस के चुनावी प्रचार में सुस्ती ही दिखाई दे रही है।

चितौड़गढ़ को छोड़ दें तो मतदान के लिए नामांकन के दौरान कांग्रेस के किसी भी प्रत्याशी के नॉमिनेशन के समय कोई केंद्रीय नेता मौजूद नहीं था। कुछ जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जरूर नामांकन सभाओं जरिये कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया लेकिन राष्ट्रीय स्तर के किसी भी नेता की अनुपस्थिति खलती दिखाई दी।

#Lok #Sabha #Election #Bjps #Agility #Outweighs #Congresss #Slowness #Big #Leaders #Week #Amar #Ujala #Hindi #News #Live