You are currently viewing Lok Sabha Election 2024 India Alliance Seat Sharing Hurdle In Bengal Bihar Punjab Kerala Key Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Lok Sabha Election 2024 INDIA Alliance Seat sharing hurdle in Bengal Bihar Punjab Kerala Key Details in Hindi

इंडिया गठबंधन
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


करीब छह महीने पहले देश के कुछ प्रमुख विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन की स्थापना की थी। इसका सबसे बड़ा उद्देश्य आगामी लोकसभा में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना था। हालांकि, यह गठबंधन चुनाव की तारीखों के एलान से पहले बिखरता हुआ नजर आ रहा है। बुधवार को इस गुट को तब बड़ा झटका लगा, जब ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले लड़ेगी। कुछ ही घंटे बाद आम आदमी पार्टी का बयान आया कि वह पंजाब में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। 

भले ही दो दलों ने चुनाव से पहले अपने पत्ते खोल दिए हैं, लेकिन इंडि गठबंधन में मतभेद और भी दलों के बीच है। तमाम दल राष्ट्रीय स्तर पर एक होने की बातें कर रहे हैं, लेकिन उनकी प्रदेश इकाइयों के सुर अलग रहे हैं।

आइये जानते हैं कि आखिर सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन का क्या हाल है? किस राज्य में क्या मतभेद है? इससे आगामी चुनाव में क्या असर हो सकता है? 

 






#Lok #Sabha #Election #India #Alliance #Seat #Sharing #Hurdle #Bengal #Bihar #Punjab #Kerala #Key #Details #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live