इंडिया गठबंधन
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
करीब छह महीने पहले देश के कुछ प्रमुख विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन की स्थापना की थी। इसका सबसे बड़ा उद्देश्य आगामी लोकसभा में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना था। हालांकि, यह गठबंधन चुनाव की तारीखों के एलान से पहले बिखरता हुआ नजर आ रहा है। बुधवार को इस गुट को तब बड़ा झटका लगा, जब ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले लड़ेगी। कुछ ही घंटे बाद आम आदमी पार्टी का बयान आया कि वह पंजाब में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
भले ही दो दलों ने चुनाव से पहले अपने पत्ते खोल दिए हैं, लेकिन इंडि गठबंधन में मतभेद और भी दलों के बीच है। तमाम दल राष्ट्रीय स्तर पर एक होने की बातें कर रहे हैं, लेकिन उनकी प्रदेश इकाइयों के सुर अलग रहे हैं।
#Lok #Sabha #Election #India #Alliance #Seat #Sharing #Hurdle #Bengal #Bihar #Punjab #Kerala #Key #Details #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live