You are currently viewing Lok Sabha Elections: कांग्रेस ने जयपुर शहर के बाद राजस्थान की इन दो सीटों पर टिकट बदले, सीपी जोशी पर खेला बड़ा दांव

जयपुर। राजस्थान में जयपुर शहर के बाद अब कांग्रेस ने दो और लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। राजस्थान की भीलवाड़ा और राजसमंद लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बदले गए हैं। कांग्रेस ने अब गहन मंथन और चिंतन के बाद डॉ. सीपी जोशी को चुनावी मैदान में उतारा है।

उन्हें भीलवाड़ा लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं हाल ही में भीलवाड़ा प्रत्याशी बनकर आए डॉक्टर दामोदर गुर्जर को अब राजसमंद से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। राजस्थान में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

वहीं सवाई माधोपुर निवासी सेवानिवृत पुलिस अधिकारी डॉक्टर दामोदर गुर्जर अब राजसमंद से अपनी चुनौती पेश करेंगे। सीपी जोशी पहले भी भीलवाड़ा ने लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। साल 2009 में उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल कर मनमोहन सिंह की सरकार में पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री बने थे। पहले राजसंमद से सुदर्शन रावत को टिकट दिया गया था।

PC:theprint

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

#Lok #Sabha #Elections #कगरस #न #जयपर #शहर #क #बद #रजसथन #क #इन #द #सट #पर #टकट #बदल #सप #जश #पर #खल #बड #दव