You are currently viewing Lok Sabha elections: कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, 25 गारंटियों का किया वादा, गरीब लड़कियों को हर साल एक लाख रुपए देने की कही बात

इंटरनेट डेस्क। देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मैनिफेस्टो समिति अध्यक्ष पी चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस का न्याय पत्र लॉन्च किया।

इसके माध्यम से कांग्रेस ने देश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। घोषणापत्र में कांग्रेस ने देशवासियों से 10 न्याय और 25 गारंटियों का वादा किया है। पार्टी की ओर से गरीब लड़कियों को एक लाख रुपए वार्षिक मदद देने की घोषणा की है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार बनने पर केंद्र की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 फीसद तक आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

गौरतलब है कि देश में इस बार भी सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को और अन्तिम चरण के लिए वोटिंग एक जून को होगी। चुनाव परिणाम चार जून को आएगा।

PC:twitter
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

#Lok #Sabha #elections #कगरस #न #जर #कय #चनव #घषण #पतर #गरटय #क #कय #वद #गरब #लडकय #क #हर #सल #एक #लख #रपए #दन #क #कह #बत