इंटरनेट डेस्क। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं और अब कांग्रेस आपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है। ऐसे में खबरें हैं की राहुल गांधी कहा से चुनाव लड़ेंगे ये भी फाइनल हो चुका हैं और वो जगह हैं वायनाड़। जी हां पहले चर्चा थी की राहुल अमेठी और वायनाड दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब खबरें ये हैं की वो वायनाड़ से ही चुनाव लड़ेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने उनके नाम का प्रस्ताव रख दिया गया है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान तो राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड दोनों ही सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन तब स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की परंपरागत सीट पर राहुल को हरा दिया था।
ऐसे में इस बार पहले से चर्चा थी कि राहुल गांधी शायद अमेठी से चुनाव ना लड़े। अब उसी कड़ी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने भी इसी दिशा में प्रस्ताव रख दिया है और तर्क दिया गया है कि राहुल गांधी को वायनाड से ही चुनाव लड़ना चाहिए।
pc- jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
#Lok #Sabha #Elections #अमठ #नह #वयनड #स #ह #चनव #लड़ग #इस #बर #रहल #गध #ह #चक #ह #फइनल