You are currently viewing Lok Sabha Elections 2024:  लोकसभा चुनावाें की तारीखों का ऐलान 24 घंटों में हो सकता हैं कभी भी, तैयारियां पूरी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा को लेकर कुछ समय से कयास थे की 10 मार्च तक तारीखों का ऐलान हो सकता है। लेकिन इस बार समय पांच दिन आगे निकल गया है। ऐसे में माना जा रहा है की लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा आज हो सकत है और अगर आज नहीं भी होती हैं तो 24 घंटों में ये घोषणा हो सकती है।

ऐसा इसलिए की चुनाव आयुक्त का पैनल अब पूरा हो चुका है। पहले दो आयुक्त के पद खाली थे। लेकिन अब दो आयुक्तों की नियुक्ति हो चुकी है। बता दें की भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो पूर्व अधिकारी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त कर दिया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों अधिकारी आज पदभार ग्रहण करने वाले हैं।

बता दें की एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के सेवानिवृत्त होने और आठ मार्च को अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग में ये पद खाली हो गए थे। अभी फिलहाल निर्वाचन आयोग का नेतृत्व राजीव कुमार कर रहे हैं। ऐसे में अब पैनल के पूरा होने के साथ ही लोकसभा चुनावों की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है।

pc-www.newsclick.in

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएपचैनल फोलो करें

#Lok #Sabha #Elections #लकसभ #चनव #क #तरख #क #ऐलन #घट #म #ह #सकत #ह #कभ #भ #तयरय #पर