You are currently viewing Lunch Recipe tips:  आप भी बनाकर खाए दही और लहसुन की चटनी, आ जाएगा आपको मजा

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और इस समय बाजार में सब्जियों की आवक भी कम है। ऐसे में आप भी रोज एक ही तरह का स्वाद लेकर उब चुके है तो आज आपके लिए लेकर आए दही और लहसुन की चटनी की रेसिपी जो आपके खाने का स्वाद ही बदल देगी।

सामग्री
1 से 2 कप दही
10 कली लहसुन की
पुदीना के पत्ते
नमक स्वाद अनुसार

विधि
आपको सबसे पहले पुदीना के पत्तों को अच्छे से साफ कर लेना है और उसके बाद लहसुन का छिलका हटा लें। इसके बाद आप मिक्सी में पुदीना के पत्ते और लहसुन को पीस लें। इनके पीस जाने के बाद आप अब एक बाउल में दही डालें और पीसी हुई सभी चीजों को दही में मिक्स कर लें। तैयार है आपकी दही और लहसुन की चटनी।

PC-dashofcreativity.wordpress.com

#Lunch #Recipe #tips #आप #भ #बनकर #खए #दह #और #लहसन #क #चटन #आ #जएग #आपक #मज