You are currently viewing Madhya Pradesh: चुनावों से पहले सीएम शिवराज सिंह की बड़ी घोषणा, सुनते ही खुशी से झूम उठे लोग

इंटरनेट डेस्क। देश के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने जा रहे है। इनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है। दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है तो वहीं मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसे में एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने भी चुनावों में सरकार को रिपीट करवान के लिए प्रदेश के लोगों के लिए सौगातों के दरवाजे खोल रखे है।

इस बार सीएम शिवराज सिंह ने राजस्थान के सीएम की तरह प्रदेश के लोगों को एक और नए जिले की सौगात दे दी है। दरअसल शिवराज सिंह ने उज्जैन जिले के नागदा को लंबे समय से जिला बनाने की उठ रही मांग को पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नागदा को जिला बनाने की घोषणा करते हुए लोगों का दिल जीतने की कोशिश की है।

नागदा के जिला बनते ही अब मध्य प्रदेश में 54 जिले हो जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को उज्जैन जिले के नागदा पहुंचे थे जहां उन्होंने लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित किया और इसकी घोषणा की।

pc- bbc

#Madhya #Pradesh #चनव #स #पहल #सएम #शवरज #सह #क #बड़ #घषण #सनत #ह #खश #स #झम #उठ #लग