इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है और ऐसे में नेताओं के दबबदल का खेल शुरू हो गया है। बता दें की मध्य प्रदेश की बालाघाट सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व लोकसभा सदस्य बोध सिंह भगत बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गये। भगत 2014 से 2019 तक संसद सदस्य थे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भगत और कुछ अन्य संगठनों के नेता अपने समर्थकों के साथ यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोध सिंह भगत ने कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रभावित हैं।
भगत ने कहा की गांधी ठंड में भारत यात्रा पर निकले और भाईचारे का संदेश दिया। पूर्व सांसद ने बीजेपी पर 2020 में साजिश के जरिए कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिराने का भी आरोप लगाया। वहीं बोध सिंह भगत ने बीजेपी पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए वादों पर विश्वास नहीं किया जा सकता।
pc- naidunia
#Madhya #Pradesh #भजप #क #परव #लकसभ #सदसय #बध #सह #कगरस #म #हए #शमल #सएम #शवरज #पर #सध #नशन