इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में अभी राजनीतिक हलचल मची हुई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार कुछ विधायकों के साथ एनडीए में चले गए है। उनको प्रदेश का डिप्टी सीएम बना दिया गया है। जिसके बाद से महाराष्ट्र में चर्चा तेज हो गई है की मुख्यमंत्री शिंदे इस्तीफा दे सकते है और फडणवीस को सीएम बनाया जा सकता है।
लेकिन अब खुद सीएम शिंदे ने इन खबरों को खंडन किया है। एकनाथ शिंदे ने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया है। शिंदे ने कहा कि विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) हमारे विधायकों के बीच अशांति की अफवाह फैला रहा है। मेरे साथ पीएम मोदी और अमित शाह की ताकत है।
इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि अजित पवार ने पीएम मोदी में विश्वास दिखाया है और हमारी सरकार ने महाराष्ट्र में विकास के कई काम किए हैं। अजित पवार ने विकास का साथ दिया है।
pc- loksatta.com
#Maharashtra #एकनथ #शद #न #सएम #पद #स #इसतफ #दन #क #लकर #बल #द #बड़ #बत #अजत #पवर #क #बतय….