You are currently viewing Main Bhi Kejriwal After Completion Of Door To Door Campaign Aam Aadmi Party Claimed – Amar Ujala Hindi News Live – Main Bhi Kejriwal Campaign:’आप’ का दावा, ‘दिल्ली की जनता ने कहा

Main Bhi Kejriwal After completion of door to door campaign Aam Aadmi Party claimed

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
– फोटो : एक्स/@AamAadmiParty

विस्तार


राजधानीवासियों ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए। तथाकथित शराब घोटाले में उनको गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें जेल से ही सरकार चलानी चाहिए। शराब घोटाला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है, क्योंकि भाजपा दिल्ली-पंजाब में हुई हार से हताश है। इसलिए वह आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है।

यह दावा आम आदमी पार्टी ने मैं भी केजरीवाल डोर टू डोर अभियान पूरा होने के बाद सोमवार को किया। आम आदमी पार्टी का मैं भी केजरीवाल एक से 30 दिसंबर तक चला। इस दौरान आम आदमी पार्टी करीब 2382122 घरों तक पहुंची।

आम आदमी पार्टी के नेता ऋतुराज झा, कुलदीप कुमार, राजेश गुप्ता और जितेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अभियान के तहत लगभग 96 लाख लोगों से मुलाकात की गई। अभियान के संबंध में उम्मीद से काफी अधिक अच्छा परिणाम सामने आया हैं। करीब 98 फीसदी लोगों ने राय दी कि गिरफ्तारी होने पर अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए और उन्होंने उन्हें जेल से ही सरकार चलानी चाहिए।

आप नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ईडी और सीबीआई के दम पर हमें डराने में लगी हुई है, लेकिन हमारे पास जनता का प्यार है। हम डरने वाले नहीं हैं। यह खुलासा अभियान के दौरान हुआ। अभियान में लोगों की आई राय को बताने के लिए अब हर वार्ड में जनसंवाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायकों और पार्षदों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गिरफ्तार होने की स्थिति में इस्तीफा नहीं देने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह जनता से राय लेकर ही फैसला लेंगे।

#Main #Bhi #Kejriwal #Completion #Door #Door #Campaign #Aam #Aadmi #Party #Claimed #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Main #Bhi #Kejriwal #Campaignआप #क #दव #दलल #क #जनत #न #कह