You are currently viewing Manipur: मणिपुर के इंफाल में इंटरनेट के बाद स्कूले बंद, लगाया गया कर्फ्यू, हिंसा के बाद हालात और बिगड़े

इंटरनेट डेस्क। मणिपुर में पांच महीने पहले शुरू हुई हिंसा का असर अब भी दिख रहा है। इधर राज्य की सरकार हिंसा को रोकने में सफल नहीं हो पा रही है। साथ ही मोदी सरकार अब पांच राज्यों के चुनावों में व्यस्त हो चुकी है। ऐसे में इस हिंसा पर रोक लग पाना अब और थोड़ा मुश्किल हो सकता है। बता दें की दो छात्रों की मौत के बाद इंफाल में फैली हिंसा अब और उग्र हो गई है।

इसके चलते इंटरनेट और स्कूल बंद कर दिया गया है। तनाव को देखते हुए इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट में कर्फ्यू लगाया गया है। राज्य में ताजा हिंसा उस समय शुरू हुई जब जुलाई से लापता दो युवकों के शवों की तस्वीरें 25 सितंबर को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

विरोध शुरू हुआ तो इंफाल में सिंग्जेई की सड़कों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई। गाड़ियों में आग लगा दी गई, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलों के जवान घायल हो गए।

pc-indiatodayne-in.translate.goog

#Manipur #मणपर #क #इफल #म #इटरनट #क #बद #सकल #बद #लगय #गय #करफय #हस #क #बद #हलत #और #बगड़