You are currently viewing Manipur: मणिपुर घटना को लेकर SC गंभीर, कहा-एक्शन ले केंद्र और राज्य की सरकार, नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे

इंटरनेट डेस्क। मणिपुर में पिछले दो महीने से ज्यादा समय से हिंसा हो रही है। यहा मेतई और कुकी समुदाय के बीच फैली हिंसा पूरे राज्य को चपेट में लिए हुए और अब तक इस कारण 150 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। इतना ही नहीं दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना का वीडियों आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है।

इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और मणिपुर सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो फिर हम करेंगे। कोर्ट ने कहा की केंद्र सरकार और राज्य की सरकार एक्शन ले अगर एक्शन नहीं लेते है तो फिर हम इस मामले में कार्रवाई करेंगे।

आपको बता दें की मणिपुर हिंसा के बीच में देश के गृहमंत्री अमित शाह वहां का दौरा कर चुके है और इसके बाद उन्होंने इसी मसले को लेकर सभी पार्टियों की बैठक भी बुलाई थी। वहीं इसी मामले में पीएम मोदी, राहुल गांधी और अन्य पार्टियों के नेताओं के बयान भी आ चके है।

PC-vajiramias.com

#Manipur #मणपर #घटन #क #लकर #गभर #कहएकशन #ल #कदर #और #रजय #क #सरकर #नह #त #हम #कररवई #करग