इंटरनेट डेस्क। पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में फैली हिंसा और महिलाओं के साथ हुई घिनौनी हरकत को लेकर एक बार फिर से भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा, सत्ता के लालच में भाजपा महिला सम्मान और देश के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रही है।
राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वीडियो में मणिपुर में दो महिलाओं से बर्बरता, उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाने, बृजभूषण शरण सिंह के महिला पहलवानों का कथित यौन उत्पीड़न, उत्तराखंड में एक महिला की हत्या जैसी घटनाओं का हवाला दिया गया है।
वहीं भाजपा ने विपक्षी एकता पर निशाना साधा है। आपको बता देंकी विपक्षी दलों के मणिपुर दौरे की आलोचना करते हुए भाजपा नेता रविशंकर ने कहा कि विपक्ष मणिपुर की स्थिति खराब करने से बाज आएं। उन्होंने कहा की विपक्ष संसद में हंगामा के बाद अब राज्य में हंगामा कराने की ताक में है।
pc- jagran
#Manipur #मणपर #हस #क #लकर #रहल #गध #न #सरकर #क #लय #नशन #पर #भजप #न #वपकष #क #घर