You are currently viewing Manipur Violence:  मणिपुर में हिंसा जारी, महिला मंत्री के घर को किया आग के हवाले, 9 लोगों की मौत

इंटरनेट डेस्क। मणिपुर में जारी हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। रूक रूक हिंसा हो रही है। गृहमंत्री के दौरे के बाद थोड़ी शांति दिखी लेकिन फिर से हिंसा की शुरूआत हो चुकी है। ताजा मामला मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल इलाके का है। जहां बुधवार रात उद्योग मंत्री नेमचा किपजेन के सरकारी बंगले में आग लगा दी गई।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जिस समय आग लगाई गई उस समय महिला मंत्री किपजेन घर पर नहीं थीं। हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इसके पहले मैतेई बहुल कांगपोकी जिले में मंगलवार रात हुए हमले में 9 लोगों की जान चली गई थी।

साथ ही इस हमले में 10 से ज्यदा लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने बताया कि रात करीब एक बजे कांगपोकी से सटे खामेलोक गांव और इंफाल पूर्वी जिले में हमला किया गया। इस घटना के अलावा बिष्णुपुर जिले में भी मंगलवार को हिंसा हुई।

pc- hindustan

#Manipur #Violence #मणपर #म #हस #जर #महल #मतर #क #घर #क #कय #आग #क #हवल #लग #क #मत