You are currently viewing Mi Vs Rr Ipl Live Score: Mumbai Indians Vs Rajasthan Royals Match Scorecard Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

08:24 PM, 01-Apr-2024

MI vs RR Live Score : हार्दिक पांड्या 34 रन बनाकर लौटे

मुंबई को पांचवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। उन्हें चहल ने 76 रन के स्कोर पर आउट किया। तिलक वर्मा के साथ पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी निभाई। कप्तान 21 गेंदों में 34 रन बनाने में कामयाब हुए। इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 77/5 है। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पीयूष चावला आए हैं। 

08:18 PM, 01-Apr-2024

MI vs RR Live Score : हार्दिक-तिलक के बीच पनपती साझेदारी

हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है। दोनों के बीच 55 रन* की साझेदारी हो चुकी है। हार्दिक 19 गेंदों में 34 रन और तिलक 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 75/4 है। 

08:04 PM, 01-Apr-2024

MI vs RR Live Score : पॉवरप्ले खत्म हुआ, मुंबई का स्कोर 59/4

मुंबई इंडियंस को पॉवरप्ले में चार झटके लगे। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर को आउट किया। दोनों गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके बाद बोल्ट ने पारी के तीसरे ओवर में ब्रेविस को भी आउट कर दिया। वहीं, टीम को चौथा झटका नांद्रे बर्गर ने ईशान किशन के रूप में दिया। वह सिर्फ 16 रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा मौजूद हैं। सात ओवर के बाद टीम का स्कोर 59/4 है।

07:55 PM, 01-Apr-2024

MI vs RR Live Score : ईशान किशन भी आउट हुए

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज इस मुकाबले में कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। नांद्रे बर्गर ने ईशान किशन को 29 रन के स्कोर पर आउट किया। वह इस मैच में 16 रन बना सके। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आए हैं। 

07:47 PM, 01-Apr-2024

MI vs RR Live Score : डेवॉल्ड ब्रेविस भी लौटे पवेलियन

ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका 14 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने अपने कोटे के दूसरे ओवर में डेवॉल्ड ब्रेविस को भी चलता किया। ब्रेविस भी गोल्डन डक का शिकार हुए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा उतरे हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 16/3 है।

07:37 PM, 01-Apr-2024

MI vs RR Live Score : लगातार दो गेंदों पर आउट हुए मुंबई के दो बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस की शुरुआत झटकों के साथ हुई है। रोहित शर्मा और नमन धीर को ट्रेंट बोल्ट ने अपनी घातक गेंदबाजी से शिकार बनाया। दोनों इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। फिलहाल क्रीज पर ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस हैं। 

07:30 PM, 01-Apr-2024

MI vs RR Live Score : मुंबई की पारी शुरू हुई

मुंबई का पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन मौजूद हैं। पारी का पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट फेंक रहे हैं। दोनों से अच्छी साझेदारी की उम्मीद है।

07:08 PM, 01-Apr-2024

MI vs RR Live Score : देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेन मफाका। इम्पैक्ट सब: डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियान, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।

07:02 PM, 01-Apr-2024

MI vs RR Live Score : राजस्थान ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में संदीप शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह नांद्रे बर्गर को मौका मिला है। वहीं, मुंबई इंडियंस बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी। इस मैच में मुंबई टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, क्वेन मफाका के रूप में तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलती नजर आएगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स में जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

06:20 PM, 01-Apr-2024

MI vs RR Live Score : यशस्वी बड़ी पारी खेलने को बेताब

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। सैमसन आईपीएल के शुरुआती चरण में बेहतरीन लय में है बेहद प्रतिभाशाली यशस्वी जायसवाल इस सत्र अपना पहला बड़ा स्कोर बनाने के लिए उत्सुक होंगे। जायसवाल अपने घरेलू मैदान पर लौट रहे हैं, जहां उन्होंने दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में 62 गेंदों में 124 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस मैच में हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। मध्यक्रम में रियान पराग पर भरोसा दिखाना राजस्थान के लिए अच्छा साबित हो रहा है।

मुंबई के लिए तिलक वर्मा, टिम डेविड एंड नमन धीर अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहेंगे। राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम लंबा है जिसमें खतरनाक जोस बटलर शीर्ष पर और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने का दारोमदार होगा। गेंदबाजी में अनुभवी ट्रेंट बोल्ट के साथ नांद्रे बर्गर ने प्रभावित किया है तो वही टीम के पास स्पिन गेंदबाजी में बेहद अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल का विकल्प है। आवेश खान और संदीप शर्मा की भारतीय तेज गेंदबाजों की जोड़ी भी अब तक प्रभावित करने में सफल रही है।


#Ipl #Live #Score #Mumbai #Indians #Rajasthan #Royals #Match #Scorecard #Updates #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live