You are currently viewing Monsoon Session: आज राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली सेवा बिल, आप ने सांसदों को किया व्हिप जारी

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में सरकार ने पास करवा लिया है। लेकिन आज बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। जिसमें आप के सांसदों को 7 और 8 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

इस व्हिप में कहा गया है कि राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे 7 अगस्त से 8 अगस्त, 2023 तक सदन में उपस्थित रहेंगे और पार्टी के रुख का समर्थन करेंगे। हालांकि लोकसभा में भी बिल का विरोध किया गया था लेकिन सरकार ने बहुमत के कारण बिल को पास करवा लिया।

वहीं इस बिल पर आप को कांग्रेस भी समर्थन कर रही है। ऐसे में कांग्रेस ने भी अपने राज्यसभा सांसदों को सोमवार को उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने व्हिप जारी किया है।

pc- ndtv.in

#Monsoon #Session #आज #रजयसभ #म #पश #हग #दलल #सव #बल #आप #न #ससद #क #कय #वहप #जर